Email क्या है Email कितने प्रकार के होते हैं ? 2022
Email क्या है Email कितने प्रकार के होते हैं ?
हेलो गाइस कैसे हो आप सब लोग आपका हमारे ब्लॉग पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ई-मेल क्या होता है तथा यह कितने प्रकार का होता है। इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि ई-मेल क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है। तो आप बहुत ही विस्तार से जान सकते हैं बस इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा। अगर आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक फॉलो कर लेते हैं तो हम इस बात का दावा करते हैं आप बहुत ही कम समय के अंदर ई-मेल क्या है तथा ई-मेल कितने प्रकार का होता है यह जान सकते हैं।
इतना तो आप सब लोग जानते ही होंगे आज के समय में हर एक व्यक्ति ई-मेल का प्रयोग करता है किसी सोशल साइट पर अकाउंट बनाना हो या फिर किसी को कोई भी मैसेज सेंड करना हो। या फिर मैं फोन में प्ले स्टोर से कुछ भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना हो तो ई-मेल की आवश्यकता होती है लेकिन क्या आपको पता है कि ई-मेल क्या होता है। और यह किस प्रकार से कार्य करता है और आप ई-मेल में अकाउंट कैसे बना सकते हैं आपने देखा होगा बहुत सारे एग्जाम में यह पूछा जाता है। कि ई-मेल क्या होता है लेकिन किसी को भी इसका जवाब मालूम नहीं होता है तो चलिए अब जान लेते हैं कि ई-मेल क्या होता है।
Email क्या है ? What is email
दोस्तों ई-मेल एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है जैसे पहले लोग एक दूसरे को खत या चिट्ठी के जरिए अपनी बात को भेजते थे। उसी तरह से ई-मेल एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक संदेश है जिसको कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से भेजा जा सकता है। पहले के समय में पोस्ट करते समय सामने वाले को एड्रेस दिया जाता था उसी एड्रेस ई-मेल करते हैं सामने वाले का ई-मेल एड्रेस डालना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार से होता है।
[email protected] क्या दोस्तों आपको पता है यह अलग-अलग कंपनी के डोमेन के हिसाब से बनाया जाता है जैसे अगर आप गूगल की कंपनी है। तो [email protected] इसमें भी आपको अपने नाम लिखने की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आप डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो भी सेंड कर सकते हैं।
ई-मेल कितने प्रकार का होता है ?
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ई-मेल दो प्रकार के होते हैं एक होता है पर्सनल ई-मेल और दूसरा होता है ऑफिशियल ई-मेल
पर्सनल Email–
पर्सनल ई-मेल लोग अपने पर्सनल कामों के लिए बना कर तैयार करते हैं इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट है जो Email की सुविधा आपको उपलब्ध कराती है पर्सनल ई-मेल में उन वेबसाइट का डोमेन यूज होता है।
ऑफिशियल Email–
बात करें ऑफिशियल ई-मेल की तो यह दूसरे होते हैं
ऑफिशियल Email इस ई-मेल का यूज़ किसी ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कंपनी के लिए ही यूज में लाया जाता है। इसके लिए आपके पास खुद की वेबसाइट या डोमन होना आवश्यक होता है जैसे मेरी कंपनी है। एग्जांपल के तौर पर मान लेते हैं वेबसाइट का डोमेन है जैसे EXAMPLE.xyz तो मेरी कंपनी का ऑफिशियल मेल इस डोमेन पर होगा। जैसे infoexample.xyz यह होता है ऑफिशियल ई-मेल
तो दोस्तों हमने यहां पर आपको पर्सनल Email और ऑफिशियल ई-मेल दोनों में फर्क बता दिया है। अब आगे की जानकारी में हम जानेंगे की ई-मेल id क्या होती है।
👉 credit-loan-app-se-loan-kaise-len-2022
Email id क्या होती है ?
दोस्तो जब आप किसी भी व्यक्ति के लिए Email भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं तो इसके लिए Email id की आवश्यकता होती है। ई-मेल आई डी आपका यूजर नेम या एड्रेस होता है जिसे किसी को भी Email भेजने में आसानी होती है। कोई भी Email id एक जैसी नहीं होती है सभी ई-मेल id अलग-अलग तरह की होती हैं जिसे हम किसी को भी Email उसके Email id पर भेज सकते हैं।
क्या दोस्तों आपको मालूम है Email id के भी 2 भाग होते हैं एक भाग @ से पहले वाला होता है और जो यूजरनेम होता है। वह एक भाग @ के बाद होता है जो डोमेन नेम होता है डोमेन नेम सम होते हैं। लेकिन सबका यूजरनेम अलग-अलग प्रकार का होता है उसमें यूजरनेम और डोमेन नेम को जोड़ने या सेपरेट करने का काम करता है जैसे एग्जांपल के तौर पर मान लेते हैं।
[email protected] में example username हो गया और gmail.com domain name हो गया |
Email id कैसे बनाएं ?
अब अगर आप Email id बनाना चाहते हैं तो Email id बनाने के लिए आपको यहां पर तीन चीजों की आवश्यकता होती है। पहली है कंप्यूटर या स्मार्टफोन दूसरी होती है इंटरनेट कनेक्शन और तीसरी Email प्रोवाइडर जो हमें ई-मेल बनाने की अनुमति प्रदान करता है।
1) कंप्यूटर / स्मार्ट फ़ोन
ई-मेल की बात करें तो यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला सिस्टम होता है और जब बात डिजिटल प्लेटफार्म की आती है। तो हमारे दिमाग में कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन का ख्याल आता है Email id बनाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना आवश्यक माना जाता है। जिसके माध्यम से ही आप इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।
2) इंटरनेट कनेक्शन
क्या दोस्तों आप लोग जानते हैं आज के समय में आधे से ज्यादा कार्य इंटरनेट के माध्यम से ही सॉल्व हो जाते हैं और उन्हीं में से ई-मेल id भी एक है। बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप ई-मेल id बनाकर तैयार नहीं कर सकते हैं और ना ही इसका प्रयोग कर सकते हैं। इसलिए आप अपने स्मार्टफोन में रिचार्ज भी करा सकते हैं और अगर आप कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं। तो कंप्यूटर को स्मार्ट फोन से कनेक्ट करके इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं या अगर आपने कंप्यूटर के लिए इंटरनेट कनेक्शन ले रखा है तो यह आपके लिए और भी अच्छी बात है।
3) Email प्रोवाइडर
Email id बनाने के लिए सबसे जरूरी बात तो यह होती है कि ई-मेल प्रोवाइडर कंपनी या वेबसाइट वह होते हैं जो हमें फ्री में ई-मेल बनाने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। जैसे हमारे फोन में स्टोरेज होती है कुछ भी डाटा सेव करने के लिए वैसे ही जो Email हम बनाएंगे। और जो ई-मेल हमें आएंगे उनके लिए भी हमें इंटरनेट पर स्टोरेज की आवश्यकता होती है और डोमेन की भी जरूरत होती है जो हमें यह ई-मेल प्रोवाइडर प्रदान करते हैं।
👉 jio-phone-mein-do-whatsapp-kaise-chalayen-2022
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि आज की इस पोस्ट में हमने आप लोगों को Email id क्या है। तथा Email id कितने प्रकार की होती है और आप Email id कैसे बना सकते हैं यह सब जानकारी हमने आपको बताई है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित रहेगी।