नौकरी सर्च कैसे करें-जानिए नौकरी सर्च करने के बेस्ट तरीके 2021.
तो दोस्तों तुम्हें बता दूं कि वर्तमान समय की
सबसे बड़ी समस्या है नौकरी । लोग नौकरी के लिए बहुत परेशान रहते हैं और इसलिए गूगल पर वह नौकरी सर्च करते रहते हैं, परंतु उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि कैसे नौकरी सर्च करें। तो दोस्तों आज हम आपको इस जानकारी के अंदर नौकरी सर्च करने के बारे में जानकारी देने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं जानकारी को और तुम्हें बताते हैं कि नौकरी सर्च कैसे करें-
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं अधिकतर स्टूडेंट्स नौकरी के लिए पढ़ाई करते हैं लेकिन जैसा कि आप देख ही सकते हैं कि हमारे भारत में नौकरी मिलना कितना कठिन हो चुका है। बहुत मेहनत करने के बावजूद भी हमें नौकरी नहीं मिल पाती है और ना ही हम अपने आप का खर्चा पानी उठा पाते हैं। तो दोस्तों आज हम तुम्हें इस जानकारी के अंदर जॉब सर्च करने के तरीके बताएंगे और तुम्हें नौकरी भी बताएंगे।
ऑनलाइन जॉब सर्च कैसे करें?
वैसे तुम को बता कि वर्तमान समय में नौकरी खोजने के लिए अनेकों वेब साइट्स तथा एप्लीकेशन उपलब्ध है। लेकिन उनमें से कुछ वेबसाइट फ्रॉड भी होती हैं, जो तुमसे काम करवा लेती हैं परंतु पेमेंट नहीं करती है। तुम्हें ऐसी फ्रॉड वेबसाइटों से बच कर रहना है। इसीलिए दोस्तों आज हम तुम्हें जिन वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे वह विश्वसनीय वेबसाइट हैं। तो दोस्तों चलिए तुम्हें इन वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हैं-
1. Www.shine.com-
दोस्तों तुम्हें मैं बताना चाहूंगा कि यह वेबसाइट तुम्हारे लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है। यहां भी तुम अपनी स्किल्स के मुताबिक अपने लिए नौकरी खोज सकते हैं। जैसे कि उदाहरण के तौर पर आपको बता दूं कि मान लीजिए यदि तुमने कंप्यूटर एजुकेशन प्राप्त की है तो आप यहां पर उसके हिसाब से नौकरी तलाश सकते हैं। और केवल इतना ही नहीं इस वेबसाइट में तुम्हें नीचे दी गई कैटेगरी के ऊपर नौकरी सर्च करने के लिए भी मिलेगा।
1.Jobs by skills
2. Jobs by education
3.Jobs designation
4.Government jobs
5. Jobs in top cities
6. Part time jobs
तो दोस्तों तुम यहां पर कैटेगरी पर जिस भी नौकरी को सर्च करके देखना चाहते हैं देख सकते हैं । यह वेबसाइट तुम्हें पार्ट टाइम जॉब देने में भी काफी मदद करेगी।
2. Www.freejobalert.com-
मित्रों तुम्हें बता दूं कि यह वेबसाइट फेमस वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर तुम्हें इंडिया कि लगभग सभी Jobs के बारे में जानकारी मिल जाएगी। यदि तुम जॉब करना चाहते हो तो तुम इस वेबसाइट पर जाकर ज्वाइन हो सकते हैं।
तो दोस्तों अब मैं तुम्हें बताऊंगा कि आप इस वेबसाइट का उपयोग कैसे कर सकते हैं। तो दोस्तों सर्वप्रथम आपको इस वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद तुम्हें इस वेबसाइट में “menu” पर जाना है और वहां तुम्हें अलग-अलग प्रकार की कई सारी नौकरियां देखने को मिल जाएंगी। जैसे कि मान लीजिए तुम्हें ऑल इंडिया गवर्नमेंट जॉब्स सर्च करनी है, तो आप उस लिंक पर क्लिक करो और तुम्हें उसी के मुताबिक नौकरियां दिखाई जाएंगी।
दोस्तों इस वेबसाइट के अंदर तुम्हें कुछ इस प्रकार की नौकरियां दिखाई जाएंगी जो नीचे लिखी गई हैं-
1. Bank jobs
2. IT jobs
3. Engineering jobs
4. State government jobs
5. It walkins
6. All India Government jobs
7. Current affairs
8. Railway jobs
9. Exam wise information
10. Police defence jobs
दोस्तों यदि तुम लेटेस्ट जॉब का नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो आपको लेटेस्ट एप्लीकेशंस पर क्लिक कर देना है। जैसे ही तुम यहां पर लेटेस्ट नोटिफिकेशंस पर क्लिक करोगे तो तुम्हें अनेको लेटेस्ट इंफॉर्मेशन दिखाई देंगी। यदि तुम्हें इन किसी के बारे में विशेष जानकारी चाहिए तो आपको वहां पर get details क्लिक कर देना है।
3. Www.naukri.com-
दोस्तों इस वेबसाइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा, क्योंकि यह बहुत पॉपुलर वेबसाइट है और इस वेबसाइट में तुम्हें सभी तरह की नौकरियां देखने को मिल जाएंगी और आपको बता दूं कि यदि तुम इंडिया में नौकरी लेना चाहते हो तो तुम्हें इंडिया के भीतर ही नौकरी मिल जाएगी और यदि तुम्हें दिल्ली के अंदर नौकरी चाहिए, तो तुम्हें दिल्ली के लिए उपलब्ध जितनी भी नौकरियां होंगी वह मिल जाएंगी। तुम जिस एरिया में रहते हैं वहां के मुताबिक़ नौकरी सर्च करें।
दोस्तों तुम यदि गवर्नमेंट जॉब चाहते हैं तो तुम यहां पर भी मैन्यू के विकल्प पर जाकर गवर्नमेंट जॉब सर्च कर सकते हैं। तो आपको सभी प्रकार की गवर्नमेंट जॉब के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और यदि तुम इंटरेस्टेड होते हैं, किसी नौकरी को करने के लिए तो आप उसे कर सकते हैं।
4. Www.jobsarkari.com-
दोस्तों यदि तुम गवर्नमेंट जॉब करने की इच्छा रखते हैं तो तुम्हें इस वेबसाइट पर विजिट अवश्य करना चाहिए। इस वेबसाइट पर भी तुम्हें सभी तरह के नौकरियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी और वह भी एक दम फ्री में। दोस्तों आपको बता दूं कि इस वेबसाइट में तुम्हें केवल नौकरी की अपडेट ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ जॉब रिजल्ट देखने को भी मिल जाएंगे। यदि तुम देखना शायद तो यहां पर विस्तृत जानकारी है इन्हें देख सकते हैं।
5. Www.govtjobs live.com-
दोस्तों तुम्हें बता दें कि यह भी वेबसाइट बहुत ही जान मारी वेबसाइट है और यह अन्य वेबसाइटों की तरह ही फेमस वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर तुम्हें Bank,railways, defence, Central Government, engineering प्रकार तुम्हें इन कैटेगरी के Jobs आसानी से देखने के लिए मिल जाएंगे।
लोग अक्सर हमसे यह सवाल पूछते हैं
नौकरी कैसे ढूंढे-
तो दोस्तों जैसा कि तुम्हें बता दूं कि नौकरी तलाशना इतना सरल तो नहीं है परंतु इतना कठिन भी नहीं है। और जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है, कि नौकरी सर्च करने के लिए कई वेबसाइट हैं तथा अनेकों ऐप्स हैं जो नौकरी देते हैं परंतु आपको यह बात ध्यान रखनी है कि कहीं यह वेबसाइट या एप्लीकेशन फ्रॉड तो नहीं है । तभी आपको इन पर काम करना है क्योंकि यदि यह विश्वसनीय वेबसाइट तथा एप्लीकेशन होंगी तो यह आपको पेमेंट दे देंगी। तो दोस्तों कुल मिलाकर बात यह है कि नौकरी सर्च करना इतना कठिन नहीं है।
घर बैठे जॉब कैसे करें-
दोस्तों पहले यह कहना सरल नहीं था कि घर बैठे भी जॉब कर सकते हैं, परंतु वर्तमान समय की इस स्थिति को देखते हुए यह बात संभव हो चुकी है और आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों ऊपर हमने आपको जो भी वेबसाइट बताई हैं उनको आप घर बैठे ही संभाल सकते हैं मेरा मतलब है कि उन पर काम कर सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रकार से तुम घर बैठे जॉब आसानी से कर सकते हैं।
पार्ट टाइम जॉब का अर्थ क्या होता है-दोस्तों पार्ट टाइम जॉब का अर्थ होता है लगभग 6-7 घंटे काम करना। इसमें आपको पूरा दिन काम नहीं करना होता है तुम अपनी मर्जी से समय एवं काम चुन सकते हैं। तो दोस्तों जॉब सर्च कैसे करें यह जानकारी तुम अच्छी तरह से जान चुके होंगे दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करेंगे। धन्यवाद