Online Private Job कैसे ढूंढे? 2022

Online Private Job कैसे ढूंढे? 2022 Online Job सर्च और Apply

Online Private Job कैसे ढूंढे? 2022 Online Job सर्च और Apply कैसे करें?

Online Job कैसे ढूंढे? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से स्वागत है हमारी वेबसाइट की आर्टिकल में तो आज हम आपके लिए एक और नई जानकारी लेकर आ गए हैं। अगर आप लोगों को नौकरी की तरह है और अभी तक आपको कोई भी नौकरी नहीं मिली है। तो आज की यह Post आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं। क्योंकि आप हमें आपको के लिए Online Private Job लेकर आई हूं जिसके लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं। तो आपको मेरी इस Post में लास्ट तक बने रहना है।

अगर आप इस Post के द्वारा नई नौकरी ढूंढना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको मैं सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दूंगी जहां पर आप नौकरी तलाश करके खास Private नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर मैं आपको Private नौकरी तलाशने के लिए कुछ बेहतरीन टूल्स बताऊंगी।

यह तो आप सभी लोगों को पता ही होगा कि पैसा हर किसी की जरूरत होता है लेकिन पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता है। पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे तरीके तलाशने पढ़ते हैं फिर भी आपको अच्छे खासे पैसे कमाने वाली नौकरी नहीं मिलती है। अब आप Private नौकरी के द्वारा इतने पैसे कमा सकते हैं जितने कि आपको सरकारी नौकरी में भी नहीं मिलेंगे।

Private नौकरी हो या फिर सरकारी नौकरी यदि आपको एक नौकरी मिल जाए तो आप हर महीना अच्छा सैलरी कमा सकते हैं। और इसी वजह से लोग अधिकतर नौकरियों को पसंद करते हैं।

अगर आप एक लड़का है या फिर एक लड़की ऐसी कोई मैटर नहीं करता है आज हम आपको नौकरी करने का जो तरीका होता है। आप लोगों के साथ शेयर करेंगे। इस तरीके से लड़का या फिर लड़की दोनों अपने लिए नौकरी तलाश कर सकते हैं तो चलिए सीख लेते हैं नौकरी कैसे ढूंढे?

Online नौकरी कैसे ढूंढे?

नौकरी लगने के लिए काफी तरीके हैं बहुत सारी वेबसाइट बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने लिए व्यस्त नौकरी तलाश कर सकते हैं। लेकिन इसे हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट तरीके बताने जा रहे हैं और इन तरीकों से आप अपने लिए नौकरी तलाश कर सकते हैं।

Kormo Jobs ऐप से नौकरी कैसे ढूंढे?

यह एप्लीकेशन गूगल के द्वारा बनाया गया है और आप सोचिए सकते हैं कि गूगल का ऐप है। तो कैसा होगा जी हां दोस्तों यह कोरमो Jobs एप है यह रियल में काफी अच्छा एप्लीकेशन है। यदि आपको अपने लिए Private नौकरी ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

इसे आपकी सहायता से आप जिस स्थान पर रहती हैं उसके आसपास ही नौकरी तलाश कर सकते हैं। आप लोग इस प्रकार की नौकरी चाहिए उसका एक अलग सा कैटेगरी है जैसे की डिलीवरी का काम करना है। तो वह भी मिल जाएगा शॉप स्टाफ की नौकरी चाहिए आई टी सॉफ्टवेयर में नौकरी चाहिए वह भी यहां पर आपको मिल जाएगी।

Step 1

सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके कोरमो Job से एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है।

Step 2

जब यह है पर आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा तो सिंपल सा ओपन करो फिर आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा। आपके पास जो गूगल की ईमेल आईडी है उसका यूज़ करके अकाउंट बना सकते हैं।

Step 3

अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने यह ऐप ओपन हो जाएगा और आपके सामने हजारों नौकरी दिखाई दे रही होगी। ऊपर आपको कैटेगरी में देखने को मिल जाएगी आपको जिस केटेगरी की नौकरी चाहिए उस केटेगरी की Job यहां पर सर्च करके Apply कर सकते हैं।

Step 4

यदि आपको कोई नौकरी पसंद आ गई है और आप उस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको उस Job को ओपन करना है उसके बाद आपके सामने Job से संबंधित सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी। जैसे इसे Job के लिए क्वालिफिकेशन कितनी चाहिए सैलरी कितनी मिलेगी सब कुछ।

Step 5

बस यदि आप इस Job के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो स्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करें फिर आपको अपना नाम डालना है उसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें।

Step 6

अब आप मोबाइल नंबर डालेंगे उसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा। उसे बॉक्स में सही से डालें अगर कोई डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी मांग रहा है तो वह भी अपलोड करें।

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने लिए नौकरी तलाश कर सकते हैं और Online आवेदन भी कर सकते हैं। केवल यही एक ऐसा एप्लीकेशन नहीं है Job ढूंढने के लिए और भी बहुत सारे Online प्लेटफॉर्म है। जिन का यूज करके आप अपने लिए बेस्ट है नौकरी तलाश कर सकते हैं।

White tech config file download

naukri.com पर नौकरी कैसे ढूंढे?

यदि आप Private या सरकारी नौकरी की तलाश है तो आपके लिए naukri.com एक बेस्ट प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। क्योंकि इस प्लेटफार्म की सहायता से आप अपने लिए बहुत ही आसानी से नौकरी तलाश कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको एक ही क्लिक में नौकरी मिल जाएगी।

naukri.com पर नौकरी ढूंढने के लिए जो कुछ करना है वह संभल में नीचे आपको बताया है। बस आपको सही से सभी स्टेप्स को फॉलो करना है और अपने लिए कोई नौकरी तलाश कर सकते हैं।

Step 1

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है वहां से naukri.com एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन के अंदर इंस्टॉल करना है।

Step 2

जब यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा तो आपको अकाउंट बनाना होगा। उसके लिए आप गूगल या किसी ईमेल आईडी के द्वारा बना सकते हैं।

Step 3

यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। उसे डाल कर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।

Step 4

यदि आप एक विद्यार्थी है तो I am a Student/have a never worked को सेलेक्ट करें। और आप किसी जगह काम कर रहे हैं या काम करते थे तो आप I am working/have worked before सिलेक्ट कर सकते हैं।

Step 5

आपको एजुकेशन डिटेल्स सेलेक्ट करनी है यदि आप डॉक्टरेट की है तो सेलेक्ट करें यदि आप उन्हें Postग्रेजुएट की है। तो वह भी सेलेक्ट कर सकते यदि नॉर्मल ग्रेजुएट की है तो सिलेक्ट कर और।उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

Step 6

अपनी स्किल के बारे में लिखें जैसे कि सेल्स मार्केटिंग इत्यादि और नेक्स्ट पर क्लिक करें। योर वर्क परफॉर्मेंस पर आपको एक अमाउंट डालना है साल भर की कितनी सैलरी में काम कर सकते हैं। उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

Step 7

हम आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना है अब आपका प्रोफाइल बनकर तैयार हो गया है। अब आपके सामने कई सारे नौकरी दिखाई देना शुरू हो जाएंगे। आप अपनी मनपसंद की नौकरी सिलेक्ट करके Apply कर सकते हैं।

बस हो गया बस आपको नौकरी के लिए आवेदन करना है क्योंकि अपना पहले से अपना सीवी रिज्यूम डाल कर रखा है। इसके लिए खुद ही आवेदन हो जाएगा।

👉 ration-card-online-apply-karke-kaise-banaen

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस प्रकार आप Private नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं पर मैंने आपको दो बेस्ट प्लेटफॉर्म बताए हैं जो कि आज के जमाने में सबसे बेहतर है। अगर आपको Private नौकरी चाहिए तो यहां से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद है आपको मेरी जानकारी पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित रही होगी। तो इसे अपने दोस्तों के तौर पर सोशल मीडिया पर फोन पर जरूर शेयर करें बाकी आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment